Tuesday, July 14, 2015

For Associates (CJs)

दोस्तों,
जि़ंदगी नेक्स्ट का हमेशा से इस बात में काफी गहरा यकीन रहा है कि यह दुनिया इतनी ज्यादा खबरों से भरपूर है कि बड़े से बड़े चैनल, अखबार या पोर्टल के नुमांइदे, अगर एक साथ मिलकर भी चाहे तो उन खबरों को नहीं समेट सकते. ऐसे में जनता की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है.
विगत कुछ सालों में सिटीजन जर्नलिस्ट्स का ट्रेंड बहुत चल पड़ा है. स्मार्ट फोन के बढ़ते चलन ने आम लोगों के लिए भी इस काम को बहुत आसान बना दिया है कि वे अपने आस-पास घट रही किसी भी खबर को कैप्चर कर सकें.
आप भी यह कर सकते हैं. यदि आप नियमित रूप से बतौर एक फ्रीलांसर ( अवैतनिक ) जि़ंदगी नेक्स्ट से जुड़ना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इसके लिए आपको जि़ंदगी नेक्स्ट की ओर से फ्री-ट्रेनिंग किट और एक आइडेंटिटी कार्ड* भेजा जाएगा, ताकि आपको खबरें जुटाने में कोई समस्या न हो. इस आइडेंटिटी कार्ड पर, आॅथेंटिसिटी चेक के लिए एक क्यूआर कोड जो जि़ंदगी नेक्स्ट पर मौजूद आपके ऑनलाइन प्रोफाइल से अटेच्ड होगा.
संदीप अग्रवाल
एडिटर-इन-चीफ

( इसका प्रिंट निकाल कर इसमें अपना पूर्ण विवरण भरें और और अपने पते, आयु के प्रमाणपत्रों व फोटोग्राफ सहित स्कैन करके  zindaginext@gmail.com  पर ईमेल करें. )

Sunday, June 12, 2011

wanted news partners

यदि राइटिंग आपकी हॉबी है और जर्नलिज्म आपका पैशन, तो 'जिन्दगी नेक्स्ट' में आपका स्वागत है. इस  राष्ट्रीय मासिक पत्रिका को देश भर में न्यूज पार्टनर्स चाहिए जो मैगजीन को न सिर्फ रचनात्मक दृष्टि से समृद्ध बनाने में, बल्कि इसके प्रसार-प्रचार में भी योगदान कर सकें. नि:शुल्क प्रशिक्षण* (*T&C Apply).आज ही जुड़ें और हमारे साथ तेजी से आगे बढ़ें . विस्तृत जानकारी के लिए लिखें : पोस्ट बॉक्स न.२२४,साठे मार्ग,धन्तोली,नागपुर-४४००१२ या ईमेल करें: zindginext@gmail.com 

Thursday, May 26, 2011

आगत की आहट...आज ही

जिंदगी  नेक्स्ट महज एक मैगजीन ही नहीं , बल्कि  एक कोशिश है उन सवालो के जवाब तलाशने की , जो पल पल हमारे दिलोदिमाग में भविष्य को लेकर घुमड़ते रहते हैं. भावी जीवन के पूर्वानुमान का अभ्यास एक कला भी है और विज्ञान भी...जो अतीत के अनुभवों और वर्तमान परिस्थितियों पर आधारित है. हर कला या हर विज्ञान की तरह इसकी भी अपनी कुछ सीमाएं हैं, लेकिन इससे इसकी उपयोगिता,जरुरत और महत्व कम नहीं हो जाता. भविष्य जो अन्जान है,आशाओं,आशंकाओं,चुनौतियों से भरा है...उसकी आधारशिला उस आज पर ही रखी होती है,जिसे हम वर्तमान में  जी रहे हैं. भविष्यविज्ञान अथवा फ्युचरोलोजी इसी आधारशिला की तलाश और स्थापना में मदद करती है...